ताइवान की कंपनी ने भारत में लॉन्च किए तीन स्कूटर; लीज पर मिलेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी

ताइवान बेस्ड ऑटो कंपनी 22 KYMCO ने बुधवार को भारतीय बाजार मे तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है। इसके आईफ्लो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 90 हजार रुपए जबकि पेट्रोल स्कूटर द लाइक 200 की कीमत 1.30 लाख रुपए और एक्स-टाउन 300 आई की कीमत 2.30 लाख रुपए है। इनकी बिक्री सितंबर 2019 से शुरू की जाएगी।


 


शुरुआती तौर पर ये सिर्फ भारत के 6 प्रमुख शहरों (नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद) में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जहां इसके 14 डीलर्स है। कंपनी का दावा है कि अगले तीन सालों में इसे पूरे भारत में बेचा जाएगा वहीं डीलर्स की संख्या 300 तक की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी देशभर में अपने चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी। कंपनी की योजन है हर शहर में लगभग 40 स्टेशन लगाएं जाएं।