स्टार्टअप कंपनी बैट-री ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 65 हजार, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 90KM

जयपुर बेस्ड स्टार्ट-अप कंपनी बैट-री में भारत में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 65 हजार रुपए से शुरू है। कंपनी अपनी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से ई-मोबिलिटी सेगमेट में शामिल हो गई है। फिलहाल कंपनी ने इन्हें कोई नाम नहीं दिया है, इन्हें अभी सिर्फ ई-स्कूटर्स ही कहा जा रहा है। शुरुआती तौर पर इन्हें नागपुर, हैदराबाद, अनंतपुर और कुरनुल में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने देशभर में अपने चार्जिंग स्टेशन लगाना शुरू कर दिया है ताकि इन स्कूटर्स को भारत के अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जा सके।




फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में क्या है खास


 

 



 


बैट-री की इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले होगा, जिसपर बैटरी, स्पीड, टेंपरेचर, ओडोमीटर होगा। इसके अलावा गाड़ी में कोई दिक्कत होने पर डिस्प्ले पर ही अलर्ट मिलेगा।





 


सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स, रियर रिवर्स, एंटी थेफ्ट अलार्म विद टायर लॉक, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स और चौड़े ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे।





 


कंपनी का कहना है कि इसमें लेड बैटरी की जगह लिथियम आयरन फोस्फेट बैटरी होगी, जो सुपीरियर परफॉर्मेंस और ज्यादा लंबी लाइफ देती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 7 साल तक चलेगी हालांकि यह इस्तेमाल करने पर भी निर्भर करेगा।





 


कंपनी नए फीचर इंटरनेट ऑफ थिंग्स बनाने को लेकर भी काम कर रही है, जिसमें स्कूटर को मोबाइल ऐप से जोड़ा जा सकेगा, मोबाइल ऐप भी जल्दी ही लॉन्च की जाएगी





 


यह इलेक्ट्रिक स्कूटर क्लाउड बेस्ड जीपीआरएस की मदद से स्मार्टफोन ऐप से कनेक्ट होगी, जिसमें गाड़ी से संबंधित सारी जानकारी स्टोर हो जाएगी।





 


एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में 2018 से लेकर 2025 तक 40 फीसदी तक बढ़ जाएगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में 2025 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स का आंकड़ा 20 लाख के पार हो जाएगा।





 


बैट-री की ई-स्कूटर सिर्फ 65 किलो वजनी है और सिंगल चार्जिंग में 90 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें 48V 30Ah लिथियम आयरन फोस्फेस बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो फुल चार्ज होने में कुल चार घंटे का समय लेती है।