महिंद्रा ने थार 700 का लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च, सिर्फ 700 यूनिट की होगी बिक्री

 महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी ऑफ-रोड एसयूवी थार 700 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसकी सिर्फ 700 यूनिट ही बनाएगी। इसके बाद न्यू जनरेशन थार को लॉन्च किया जाएगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। जो स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 50 हजार रुपए ज्याद महंगी है। थार के इस एडिशन में फ्रंट फेंडर के ऊपर स्पेशल बैज लगया गया है। जिसके ऊपर कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर हैं। इसे नेपोली ब्लैक शेड और ऐक्वा मरीन कलर्स में खरीदा जा सकता है।