कावासाकी W800 स्ट्रीट लॉन्च, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और इंटरसेप्टर 650 से होगा मुकाबला, कीमत 7.99 लाख रु.

ट्रॉयम्फ स्ट्रीट ट्विन और रॉयल एनफिल्ड इंटरसेप्टर 650 मोटरसाइकिल से मुकाबला करने के लिए कावासाकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल W800 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। कंपनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी अगस्त में शुरू करेगी। कावासाकी ने 2016 में W800 की मैन्युफैक्चरिंग को इसलिए बंद कर दी थी कि क्योंकि उस समय यह ग्लोबल यूरो 4 एमिशन नॉर्म्स फॉलो नहीं करती थी। इसके बाद कंपनी ने इसे अपडेट इंजन के साथ 2018 में हुए EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश किया था।


 




डुअल चैनल एबीएस सिस्टम से लैस है मोटरसाइकिल


 

इसके फ्रंट में राउंड एलईडी हेडलैंप है, जिसमें पहले से ऊंचा हैंडलबार देखने को मिलेगा। इसमें ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमें डिजिटल स्क्रीन भी मिलेगी।



 


इसमें कंफर्टेबल सिंगल पीस सीट है। इसमें ओल्ड स्कूल साइड टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिलेंगे। मोटरसाइकिल में क्रोम का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है।





 


कावासाकी W800 में 773 सीसी का एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, वर्टिकल ट्विन मोटर है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। यह 6500 आरपीएम पर 47.5 बीएचपी का पावर और 4800 आरपीएम पर 62.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।





 


मोटरसाइकिल के फ्रंट में 41 एमएम का टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर मे ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके फ्रंट टायर में 320एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर टायर में 270 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है।





 


राइडर की सेफ्टी के लिए मोटरसाइकिल डुअल चैनल एबीएस सिस्टम से लैस है साथ ही इसमें फ्रंट और रियर दोनों टायर्स में 18 इंच के व्हील्स दिए गए हैं।





 


इंटरनेशनल मार्केट में कावासाकी W800 दो वर्जन में उपलब्ध है - पहला स्ट्रीट और दूसरा कैफे। भारत में फिलहाल इसका स्ट्रीट वैरिएंट ही लॉन्च किया गया है। उम्मीद की जा रहा है कि इसके कैफे वर्जन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।